5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से, बीईओ ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश 5th and 8th board exams from February 24, BEO inspected and gave necessary instructions

5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से, बीईओ ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश


बड़वानी (दिपक मालवीया दबंग देश) 


शासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही है, जो कि 5 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराई जाएगी। परीक्षा के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इन परीक्षाओं में विकासखंड के 36 परीक्षा केंद्रों पर 3314 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक रखा गया है। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बच्चों को केंद्र पर पहुंचने के लिए अवगत कराया गया है। परीक्षा को लेकर पाटी बीईओ राजश्री पंवार ने संकुल केंद्र पाटी व गंधावल की बैठक ली। बैठक में केंद्राध्यक्ष व जनशिक्षक मौजूद रहे।

 बैठक में बीईओ पंवार ने सभी केंद्राध्यक्षों व जनशिक्षकों सहित मैदानी अमले को परीक्षा कार्य पूर्ण सुचिता के माहौल में संपन्न कराने को कहा। परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। जनशिक्षक फिरोज खान, रमेश वास्कले मौजूद थे।पाटी विकासखंड में 5वीं में

2118 एवं 8वीं में 1196 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए ब्लॉक एवं जनशिक्षा केंद्र स्तर से टीम गठित की गई है। जनपद शिक्षा केंद्र ने दोनों परीक्षाओं के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है, जो परीक्षा कार्य संपन्न कराएंगे।

वहीं सभी केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष की भी नियुक्ति कर उन्हें परीक्षा में व्यवस्था के लिए उत्तरदायी बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments