Top News

पाटी पुलिस ने ग्राम के मुखियाओं की ली बैठक Pati police held a meeting with village heads

पाटी पुलिस ने ग्राम के मुखियाओं की ली बैठक

बड़वानी(दिपक मालवीया दबंग देश)

जिले में आदिवासी समाज के भगोरिया हाट सहित अन्य त्योहारों को लेकर शुक्रवार को पाटी पुलिस थाने पर गांव के मुखियाओं की बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्र में होली से पहले भगोरिया हाट को आदिवासी समाजजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। भगोरिया हाट में आदिवासी समाज के बड़े-बुजुर्ग व युवक-युवती समेत छोटे बच्चे शामिल होकर उमंग के साथ होली का पर्व मनाते हैं। भगोरिया पर्व के दौरान हजारों लोग मेले का आनंद लेते हैं। इस दौरान होली के सामान

की खरीद भी करते हैं।पाटी क्षेत्र में भगोरिया हाट में शांति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए एसपी जगदीश डावर के निर्देशन पर थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने गांव पटेल, सरपंच व अन्य गांव प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की।बैठक में थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने त्यौहारों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही थाना क्षेत्र के जिन गांवों में भगोरिया हाट लगता है, वहां पर ग्रामीणों को आनेवाली समस्या से निपटने को लेकर चर्चा की। भगोरिया हाट, होली दहन, धुलेंड़ी, रंगपंचमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि पाटी एक पहाड़ी क्षेत्र है, जहां ग्रामीण अंचल के लोग भगोरिया हाट बाजार में काफी हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

ढोल-मांदल की थाप पर थिरकते हैं। इसके अलावा थाना क्षेत्र के कई गांवों में पगडंडी रास्ते एवं दुर्गम मार्ग भी है, ऐसे में दुर्घटना होने की भी काफी संभावनाएं रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस सक्रिय होकर वाहनों पर अधिक सवारी बैठाकर ले जाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post