Top News

महाशिवरात्रि पर्व के तहत रोसेश्वर पर पांच दिवसीय रुद्र अभिषेक प्रारंभ Five day long Rudra Abhishek started at Roseshwar under Mahashivratri festival

महाशिवरात्रि पर्व के तहत रोसेश्वर पर पांच दिवसीय रुद्र अभिषेक प्रारंभ

महाशिवरात्रि पर होगा ग्यारह कुंडीय रुद्र महायज्ञ

चंद्रशेखर जैन दबंग देश

राजपुर/महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर के निकट पहाड़ी पर विराजमान रोसेश्वर धाम में पांच दिवसीय लघु रुद्र अभिषेक शनिवार से प्रारंभ हो गया है। यहां महाशिवरात्रि पर्व के दिन बुधवार को ग्यारह कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन भी होगा।रोसेश्वर धाम से जुड़े रणछोड़ पटेल और मनोहर कुशवाह ने बताया की विश्व कल्याण, पर्यावरण एवं गौ माता रक्षार्थ प्रतिवर्ष रोसेश्वर धाम पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। पपू राधवेन्द्रानंद जी महाराज के सानिध्य में काशी से पधारे आचार्य पंकज मोहन शास्त्री द्वारा पांच दिवसीय लघुरुद्र अभिषेक और महाशिवरात्रि पर ग्यारह कुंडीय रुद्र महायज्ञ किया जा रहा है।




उल्लेखनीय हैं कि रोसेश्वर धाम पर विराजमान शिवलिंग स्वयम्भू होकर अति प्राचीन हैं।यहां प्राचीन मंदिर का जनसहयोग से जीर्णोद्धार किया जा रहा है।जीर्णोद्धार के तहत निर्माणाधीन मन्दिर शिखर(गुम्बद) 61 फीट ऊंचा होकर आकर ले रहा है।महाशिवरात्रि के अनुष्ठान करा रहे आचार्य पंकज मोहन शास्त्री ने बताया कि ग्यारह कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के लिए प्रधान कुंड के साथ योनि कुंड,अर्धचन्द्र, त्रिकोण, वृत,पद्म,षटकोण,अष्टकोण एवं आचार्य कुंडों का निर्माण कर विविध कुंडो में अलग अलग कामना के अनुसार यजमान जोड़ो द्वारा आहुतियां डाली जावेगी।जिसमें विशेष संतान प्राप्ति एवं विवाह के लिए योनि कुंड,राजनीतिक लाभ के लिए त्रिकोण, लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पद्म कुंड आदि कुंडो में दुर्लभ जड़ीबूटियों के द्वारा यज्ञ हवन कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post