Top News

विश्व पुस्तक मेला 2025: डॉ. अर्पण जैन का बाल कविता संग्रह 'मनय' लोकार्पण World Book Fair 2025: Dr. Arpan Jain's children's poetry collection 'Manay' launched

विश्व पुस्तक मेला 2025: डॉ. अर्पण जैन का बाल कविता संग्रह 'मनय' लोकार्पण 

इन्दौर। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा भारत मण्डपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल एन 09 पर इन्दौर के लेखक डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' के प्रथम बाल कविता संग्रह 'मनय' का लोकार्पण सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. दिविक रमेश, सुप्रसिद्ध उद्घोषक विनय उपाध्याय, जवाहर कर्णावट, अशोक मिश्र एवं संदीप तोमर ने किया। इसे संस्मय प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।



डॉ. दिविक रमेश ने कहा कि 'बाल कविता लिखना सहज नहीं पर अर्पण ने बख़ूबी लिखने का प्रयास किया। मैं आश्वस्त हूँ कि नई पीढ़ी इस समय बच्चों के लिए ख़ूब सर्जना कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि 'भाषा की चिंता करना इस समय साहित्य की आवश्यकता है। जो मातृभाषा के माध्यम से लगातार अर्पण कर रहें है। 

इस मौके पर संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन, निदेशक भावना शर्मा, भगीरथ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post