गौतमपुरा, चम्बल : गोली कांड के एक आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, Gautampura, Chambal : Police took out a procession of an accused of the shooting incident,

गौतमपुरा, चम्बल : गोली कांड के एक आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस,


भाजपा कार्यकर्ता के घर अंधाधुन फायरिंग करने वाले तीन आरोपी में से एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा,दो फरार ।

[ अनिल कुशवाह ( पेन्टर ) दबंग देश ]

गौतमपुरा । बीते हफ्ते ग्राम चम्बल में भाजपा कार्यकर्ता के घर फायरिंग कर भागे बदमाशों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी इस दौरान पुलिस के हाथ शनिवार को एक आरोपी आ गया है। जिसका पुलिस ने ग्राम चम्बल में जुलूस निकाल दिया। वही अभी मामले में दो प्रमुख आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम विजय बाथम है जिसका आतंक खत्म करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में ही जुलूस निकाल दिया।



 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विजय बाथम देपालपुर के पास ग्राम खटवाडी में छुपा हुवा था जिसे मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदि कर आरोपी विजय बाथम को हिरासत में लिया गया है आरोपी से पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है जिसमे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है । आरोपी विजय हरिओम का जिगरी दोस्त था विजय हरिओम दोनों के साथ गोकुल परमार ने विभोर मुंदड़ा से 35 लाख वसुलने के लिए उसके घर जाकर फायरिंग की थी और फायरिंग के बाद फोन लगा कर जान से मारने की धमकी भी दी । वही अब उम्मीद है कि पकडे गए आरोपी की निशान देहि पर अन्य आरोपी भी जल्द पुलिस की पकड़ में होगे । थाना प्रभारी अरुण सोलंकी ने बताया कि आरोपी विजय बाथम पिता जगदीश बाथम निवासी देपालपुर जिला इंदौर कर थाना गौतमपुरा के अपराध क्र.16/25 धारा 125,109, 3(5) बी एस एन गिरफ्तार मामला दर्ज किया गया है जिसे रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। पकड़ने के बाद आरोपी को ग्राम चम्बल तश्दीख के लिए ले गए थे जहाँ उसने बताया कि मुंदड़ा से 35 लाख रुपये वसुलने के लिए गोकुल, हरिओम ओर विजय तीनो ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था । 

गौतमपुरा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका ।

उक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरुण सोलंकी, एसआई दीपक बघेल, एएसआई भारत सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, प्रधान आरक्षक अजय कुमारिया,आरक्षक जितेंद्र राठौर,दीपेन्द्रसिंह गुर्जर सायबर एक्सपर्ट रवि तिवारी, आदित्य प्रताप सिंह, अमित, प्रकाश सिसौदिया, श्रीपाल, नगर सैनिक राधेश्याम सोलंकी, रामसिंह,रामेश्वर, मनोज, राम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments