साइबर अपराध से कैसे बचे.......
कुनबी पटेल समाज के 66 गांवों में सामाजिक कार्यकारणी गठन के साथ साथ समाजजनों को कर रहे हैं जागरूक
कसरावद(राजू पटेल दबंग देश)
सोमवार की शाम को ग्राम बलगांव की पटेल समाज धर्मशाला परिसर में हुई सामाजिक बैठक में समाज की कार्यकारणी गठन के साथ-साथ समाज के पर्यवेक्षकों के द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए समाज के लोगों को जागरुक भी किया गया इस दौरान सोशल मीडिया पर कौन-कौन सी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना है इसको लेकर पंपलेट विवरण भी किए गए ताकि कोई भी सामाजिक बंधु साइबर अपराध की चपेट में ना आए।
कुछ दिनों पूर्व कुनबी पटेल समाज जिला अध्यक्ष के रूप में रामलाल पटेल के नाम की घोषणा के बाद समाज ने खरगोन ओर धार जिले के करीब 66 गांवों में प्रबुद्ध लोगों की प्रमुख कार्यकारणी,युवा कार्यकारिणी के साथ-साथ महिला कार्यकारणी गठन का निर्णय लिया था जिसमें जिलाध्यक्ष रामलाल पटेल की पहल पर पर्यवेक्षकों के माध्यम से गांव-गांव में कार्यकारणीयो का गठन भी किया जा रहा है, सोमवार की शाम को नर्मदा तट के ग्राम बलगांव स्थित पटेल धर्मशाला में कार्यकारिणी गठन को लेकर सामाजिक बैठक हुई पर्यवेक्षक के रूप में महेश पटेल डोल,लक्ष्मीनारायण पटेल,राजेंद्र पटेल,मुकेश पटेल डोल व संजय पटेल बिखरोंन की उपस्थिति में कुनबी पटेल समाज बलगांव में कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मति से वरिष्ठ कार्यकारणी में ग्राम अध्यक्ष भगवान पटेल,महिला मंडअध्यक्ष शांति पटेल व युवा मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल को बनाया गया वही ग्राम मंडल सचिव स्वस्तिक पटेल,जिला प्रतिनिधि मनोहर पटेल,खुशयाल पंवार,जयंती पटेल,कविता पटेल, रेशम पटेल,वंदना पटेल,रुक्मणि पटेल, ओमप्रकाश पटेल, मनोज पटेल,लोकेंद्र चौधरी व तहसील प्रतिनिधि में जितेंद्र पटेल,विजय पटेल,राहुल पटेल को शामिल गया
इस दौरान बैठक में करीब तीन सौ महिला पुरुष उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन संतोष पटेल ने किया इस दौरान पर्यवेक्षक सहित इंदौर पुलिस थाने में पदस्थ गजेंद्र पटेल ने समाजजनों को बताया कि कैसे सायबर अपराध से बच सकते हे जिससे कौन कौन सी सावधानियां रखने की जरूरत हे उन्होंने बताया कि यदि आपके साथ साइबर क्राइम होता है तो तुरंत 1930 डायल करे इस दौरान बैठक में उपस्थित डॉ सुभाष पंवार ने उनके साथ हुई साइबर ठगी के बारे में समाजजनों को बताया एवं उन्होंने कैसे उससे बचाव किया उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी,बैठक में महेश पटेल,जिला सचिव चंपालाल पटेल,कड़वा पटेल,महेश पटेल,कालूराम पटेल,डॉ महेंद्र पटेल ,संतोष पटेल,गजेंद्र पटेल,महेश जोला, विठ्ठल पटेल,किशोर पटेल,सुखदेव पंवार,राहुल पटेल,विजय पटेल ,बबलू माले,भोलू पटेल,दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
0 Comments