इस संसार में ऐसा कोई जन्मा नहीं जो माता-पिता का ऋण उतार दे-पंडित बिल्लौर There is no one born in this world who can repay the debt of his parents - Pandit Billaur

इस संसार में ऐसा कोई जन्मा नहीं जो माता-पिता का ऋण उतार दे-पंडित बिल्लौर

ग्राम सामेड़ा में सात दिवसीय संगीतमतय श्रीमद देवी भागवत कथा का हो रहा है आयोजन 

कसरावद (राजू पटेल दबंग देश)


कसरावद तहसील के क्षेत्र ग्राम सामेड़ा स्थित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर्व के तहत सात दिवसीय संगीतमतय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन हो रहा हे जिसमें कथा के तीसरे दिन बुधवार को कथा वाचक पंडित अखिलेश जी बिल्लोरे,दवाना (ठीकरी) ज्योतिषाचार्य ने कहा कि 



इस संसार में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हे जो माता-पिता का ऋण उतार दे,जिन्होंने हमें जन्म दिया है उनकी हमेशा सेवा करना चाहिए क्योंकि उनके आशीर्वाद से आपका भविष्य तय होगा जो आपके बच्चे देखेंगे वही सीखेंगे,यदि आप मां-बाप की सेवा करोगे तो आपके बुढ़ापे में आपके बच्चे आपकी सेवा करेंगे,साथ ही कथा में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को सोलह श्रृंगार के बारे में विस्तार से बताया गया,कथा का वाचन रोजाना 12 से 4 बजे तक किया जा रहा हे जो 26 जनवरी तक चलेगी,ग्राम सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं

Post a Comment

0 Comments