भगवान के काज करने वाले हमेशा आगे बढते है इस लिए हमें सनातन को जागना होगा-बापूजी Those who work for God always move ahead, that is why we Sanatan have to wake up – Bapuji

भगवान के काज करने वाले हमेशा आगे बढते है इस लिए हमें सनातन को जागना होगा-बापूजी

कसरावद(राजू पटेल दबंग देश)

अयोध्या धाम के साथ ही लेपा नर्मदा किनारे जिस दिन अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन हुओ उसके साथ ही यहां पर भूमि हुआ उसी दिन की नींव रखी है। 

2 वर्ष में भव्य ऐतिहासिक मंदिर निर्माण हुआ और फिर ऐसा संयोग बना कि जिस दिन अयोध्या में भगवान श्री राम जी नए मंदिर विराजित हुए उसी दिन यहां पर भी नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई। यह क्षेत्र और जिले वासियों के लिए सौभाग्य बात है।


 

लेपा पुनर्वास में पिछले 9 दिनों से जारी श्री राम कथा का विराम बुधवार को हुआ यहां ओंकारेश्वर के कथा वाचक पंडित दिनेशानंद महाराज ने व्यास पीठ से संबोधित करते हो कहां की सनातन अभी सो रहा है। लेकिन आने वाले समय के लिए हमें अधिक जागना होगा। धर्म कर्म और सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको आगे आना होगा। तभी सनातन आगे बढ़ेगा। हमें रुकना नहीं है चलते रहना है। समाज में निर्धन गरीब और बेसहारों का सहारा बने

 शुरुआत में इसमे कठिनाई जरुर आएगी ।लेकिन स्वयं ईश्वर आपके साथ होकर उनका कार्य कराएगे। 

जिसका उदाहरण नर्मदा किनारे स्थित बैरागढ़ पुनर्वास स्थल पर पावन धरा नवनिर्मित श्री राम मंदिर का भव्य एवं ऐतिहासिक मंदिर निर्माण कर श्रद्धालुओं के जन सहयोग से उत्कृष्ट कार्य किया है। प्रभु अपने काम करने वालों को स्वयं चुनते हैं और उनके माध्यम से अपना कार्य पूर्ण करते हैं। भले ही जितने भी रुकावट आए लेकिन आगे बढ़ते रहे और सनातन के लिए काम करते रहें यही ईश्वर की भक्ति और उनके प्रति समर्पण भावना है।

कथा विराम के दौरान आयोजन समिति द्वारा कथावाचक एवं संगीत कलाकार व विद्वान पंडितो एवं इसमें सहयोग देने वाले श्रद्धालुओं का सम्मान किया गया।, तत्पश्चात आरती हुई उसके बाद भगवान श्री राम जी के मंदिर में भगवान को नए वस्त्र अर्पित कर विशेष पूजन हवन संपन्न हुआ यहां श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर कीर्तन किया। श्री राम मंदिर सेवा समिति बैरागढ़ योगेश बामने ने आभार माना। 

मंदिर स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व मंदिर के चारों ओर दिए जगमग इस दौरान भगवान श्री राम जी का नाम एवं स्वास्तिक चिह्न भी देव के माध्यम से आकृति बनाई गई मंगलवार की रात्रि नगर की चिंतामणि हनुमान मंदिर सुंदरकांड भजन मंडल सदस्यों ने एक से बढ़कर एक संगीतमयी प्रस्तुति दी गई। 

इस दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे श्री चिंतामणि मंडल समिति ने आयोजकों को भव्य एवं ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के लिए बधाई दी एवं आगे भी धार्मिक कार्यक्रम एवं नए मंदिर निर्माण के लिए प्रेरित किया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु सर्द रातों में देर रात तक सुमधुर प्रस्तुतियों का श्रवण लाभ अर्जित किया।

Post a Comment

0 Comments