ग्राम कसरावद की स्कूल के बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार School children of village Kasrawad are victims of food poisoning

ग्राम कसरावद की स्कूल के बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार।

46 बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी।

मुकेश मालवीया दबंग देश।

हरसूद।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हरसूद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कसरावद की स्कूल एवं आंगनबाड़ी के 46 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में बनाए गए मध्यान भोजन का खाना जिसमें खीर पूरी ओर हलवा परोसा गया था।खाना खाने के बाद से ही सभी बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी।जिसमें सभी बच्चों को उल्टी दस्त और पेट दर्द की ज्यादा शिकायत होने पर परिजन बच्चों को लेकर तुरंत हरसूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।परिजन शाम 5 बजे से बच्चों को लेकर हॉस्पिटल लेकर आना शुरू हो गए थे। कई बच्चों को 108 वाहन से भी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।रात्रि 8 बजे तक 46 बच्चों को इलाज के लिए लाए जा चुके थे और फिर भी बीमार बच्चों को लाना जारी रहा था।

हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों के लिए बेड पड़े कम।

फूड पॉइजनिंग के शिकार बच्चों को इलाज के लिए हरसूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए पलंग कम पड़ गए जिन्हें गैलरी में नीचे ही बिस्तर लगाकर इलाज किया गया।शाम 5 बजे से ही पूरा हॉस्पिटल खचाखच भर गया था।सैकड़ों की संख्या में लोग बच्चों का हाल जानने हॉस्पिटल में पहुंचे थे।बच्चों के हॉस्पिटल पहुंचने के साथ ही डॉक्टर आशीष राज मिश्रा एवं पूरा स्टॉप इलाज करने में जुट गया। हॉस्पिटल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक हे।सभी बच्चे खतरे से बाहर हे।कुछ बच्चों को छुट्टी भी दे दी गई हे।इधर हरसूद में हॉस्पिटल में बच्चों के भर्ती होने की सूचना पर हरसूद एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार,तहसीलदार संगीता महतो,हरसूद थाना प्रभारी राजकुमार राठौर,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रघुवीर सिंह चौहान,जनपद पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह राजपूत,कांग्रेस नेता श्रीरंग नाइक सहित 50 से अधिक शिक्षक बच्चों का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे थे।

Post a Comment

0 Comments