गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी को निकाली जाएगी तिरंगा यात्राAs per tradition, Tiranga Yatra will be taken out on 25th January this year as well on the occasion of Republic Day

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

राकेश सिंह दबंग देश



बदनावर श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पूर्ण होने एवं महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ अवसर पर स्वर्गीय राजदीप लोधा बुलेट राजा ग्रुप द्वारा 25 जनवरी को बदनावर नगर में बड़ी धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजक बुलेट राजा ग्रुप के अभिषेक लोधा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे से अति प्राचीन श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से डीजे पर देश भक्ति गीत के तराने गुनगुनाते हुवे तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पर समापन होगा। यात्रा का यह चौथा वर्ष है । तिरंगा यात्रा को लेकर बुलेट राजा ग्रुप द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। बदनावर नगर में बुलेट राजा ग्रुप द्वारा प्रमुख प्रमुख लोगों को तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण दिए जा रहे हैं। मंगलवार को बुलेट राजा ग्रुप ने, पूर्व राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल, थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री सहित नगर के कई प्रतिष्ठित लोगों को स्मृति चिन्ह देकर आमंत्रित किया। आमंत्रण देते समय अभिषेक लोधा, जयदीप लोधा, हरीश पुरोहित, आदर्श खराड़ी, योगेश लोहार, धारासिंह चौधरी, कपिल लोधा, सोरभ लोधा, दीपक लोधा, विशाल विश्वकर्मा, अभिषेक सोनगरा, सचिन सोनगरा, विजय पाटीदार, मंगल लोधा, गौरव लोहार, आशीष लोहार, रोशन चौधरी, गणेश लोधा, कान्हा सेन, विकाश पटेल, राकेश दाहोदिया, कुलदीप दाहोदिया, गोपाल लोधा, गोविंद लोधा, आयुष सोलंकी, विशाल लोधा, सनी जाट, मंथन जाट, आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments