Top News

जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सखी की प्रथम मीटिंग आयोजित।First meeting of Jain Shwetambar Social Group Sakhi organised.

जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सखी की प्रथम मीटिंग आयोजित।

 इंदौर /अपनी हर साधारण सभा को किसी न किसी विशेष लक्ष्य के साथ पूरा करती आई है , वर्ष 2025 की शेफ़ाली मेहता के कार्यकाल की प्रथम मीटिंग नज़र ना लगे थीम पर आयोजीत की गई सभी सखियो को काला टिका लगाकर और एविल आई ब्रेसलेट पहनाकर नज़र उतारी गई, रेणुका रांका द्वारा मंगलाचरण की विशेष प्रस्तुति दी गयी ,इसी थीम पर गेम्स तंबोला और नींबू मिर्च बनाओ कॉम्पिटिशन रखा गया ,नज़र ना लगे थीम पर संयोजक प्रकृति सुराणा ,गीता भंसाली,और प्रिया जी द्वारा प्रस्तुति दी गई ,स्वस्थ मनोरंजन का समाज मे योगदान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया , संस्थापक सपना बांठिया और अध्यक्ष शेफ़ाली मेहता,द्वारा सभी सखियों को पूरे वर्ष मनोरंजन के साथ ही मानव सेवा व धार्मिक गतिविधियां करवाने का आश्वासन दिया गया सभा मे निवर्तमान अध्यक्ष अनिता गुगलिया , सुनंदा बोड़ाना ,वंदना जी ,सारिका मेहता, सविता पोरवाल ,इंदुबाला जैन , रीना पंकज छाजेड़ , प्रियंका भंडारी,रीना पाटिल जैन कल्पना बाबेल,सुशीला पोरवाल,प्रभा दलाल ,बबिता जैन सपना छाजेड़ द्वारा अपने पद को निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया गया, सखी ने अपने अलग ही अंदाज में समाज मे अपनी खास जगह बनाई है ,कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रकृति सुराणा द्वारा किया गया आभार रीना जी जैन ने माना🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post