Top News

सांसद ने गौतमपुरा प्रतिनिधि मंडल को पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक से मिलवाया The MP introduced the Gautampura delegation to the General Manager of Western Railway.

सांसद ने गौतमपुरा प्रतिनिधि मंडल को पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक से मिलवाया।

अनिल [ पेन्टर ] कुशवाह

गौतमपुरा । गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज, एक ओर प्लेटफॉम व अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार गौतमपुरा प्रतिनिधि मंडल सांसद व रेलवे के अधिकारियों से मिल रहे ही इसी को लेकर शुक्रवार को सांसद ने रेलवे विभाग की बैठक बुलाई थी जिसमे गौतमपुरा प्रतिनिधि मंडल को भी बुलाया सांसद लालवानी ने गौतमपुरा प्रतिनिधि मंडल के नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गगन बाहेती, नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना , पार्षद अभय अब्बू भाटी, सरपंच प्रभु गुर्जर, को पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक (जिएम) मुंबई अशोक मिश्र से मिलवाया प्रतिनिधि मंडल ने गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर वर्षो से अनेक परेशानी झेल रहे यात्रियों व 100 से ज्यादा गाँव के लोगो की समस्याओ से अवगत कराया वही सांसद ने जीएम को लम्बी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज व अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने को कहा । 

जीएम द्वारा सभी समस्याओं को नोट किया गया और जल्द लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनों के टाइमिंग को सेट कर के गौतमपुरा में उनका स्टॉपेज करने के अलावा व एक और प्लेटफाम निर्माण का कार्य की रूप रेखा बनाने को कहा गया । गौरतलब है कि बीते एक माह में यह प्रतिनिधि मंडल रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर चौथी बार रेलवे विभाग के विभिन्न अधिकारियों व सांसद से मिल चुके है प्रतिनिधि मंडल का कहना है जब तक समस्याओं को दूर नही किया जाएगा हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।।

Post a Comment

Previous Post Next Post