76वां गणतंत्र दिवस पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू में धूमधाम से मनाया गया
महू/ पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्र. प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार सुकरिया एवं श्रीमती ज्योति सुकरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान व झंडा गीत से हुआ, जिसके बाद विद्यालय बैंड दल द्वारा प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। देशभक्ति गीत, नृत्य, और भाषणों ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद किया। प्र. प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार सुकरिया ने अपने संबोधन में बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस दिवस के महत्व को समझाया । और उन्हें देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। समस्त अभिभावकों के सहयोग को भी सराहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने मिलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। इस शुभ वेला पर सभी को मधुर वितरण हुआ।
0 Comments