माधव क्लब में मॉडल के आपत्तिजनक पहनावे पर मचा बवाल, मेनेजर ने मांगी माफी
उज्जैन/शहर की सबसे महंगी सदस्यता वाले माधव क्लब में मॉडल और बिग बॉस-12 की प्रतियोगी के अंतर्गत जसलीन मथारू की ड्रेस और गरबे में बजाए गए बॉलीवुड सांग को लेकर हंगामा हो गया।इसकी सूचना जब हिंदूवादी संगठनों को मिली तब वे भी विरोध दर्ज कराने माधव क्लब पहुँचे। खबर मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।समग्र हिंदू समाज के विरोध के बाद माधव क्लब उज्जैन परिवार की ओर से गरबा कार्यक्रम में हुए अश्लील प्रदर्शन को लेकर क्षमा याचना करते हुए समग्र हिंदू समाज से विधिवत वीडियो जारी कर क्षमा मांगी सोशल मीडिया पर समग्र हिंदू समाज द्वारा नगर की सांस्कृतिक छवि एवं हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने वाले विभिन्न गरबा उत्सवों को लेकर जागृत स्वरूप में विरोध किया जा रहा है। इस विरोध करने का प्रमुख कारण अपने ही समाज बंधुओ को अपने धर्म उत्सवों की संस्कृति एवं सुचिता का पालन करवाना है।
0 Comments