ग्राम पंचायत रोसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
नितिन वर्मा दबंग देश
पाटी - संत अगस्टिन सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायत रोसर पी एच सी सेंटर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया, शिविर मे दिव्यांग महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे " शारीरिक व मानसिक समस्या की जानकारी लेकर उसका निराकरण किया तथा कुछ दिव्यांगजनों को जांच के पश्चात चिन्हित कर जिला अस्पताल रेफर किया जायेगा, इस शिविर मे विशेष रूप से कुष्ठ रोगी, सिकल सेल, एच आई वी, सर्दी खासी, बुखार, मनोरोगी व शारीरिक दिव्यांगता के आधार पर 21 प्रकार की दिव्यांग महिलाओ की जांच की गई। शिविर मे एम ओ डॉ रायसिंग, डॉ अप्पूसिंग बामनिया, डॉ मुकेश बंडोड फिजियोथैरेपी श्रीअमरनाथ प्रसाद व समस्त पी एच सी स्टॉफ का सहयोग रहा। संस्था से ब्लॉक समन्वयक विजय सोलंकी, मनीष बंडोड़, सुरेश बड़ोले प्रोजेक्ट वॉलंटियर कलसिंग सोलंकी, मुकेश नरगावे व समुदायक वॉलंटियर उपस्थित रहे।
0 Comments