2 लाख रुद्राक्ष महाभिषेक में खाटू श्याम की भजन संध्या का हुआ आयोजन
लोहित झामर दबंग देश
मेघनगर : बुधवार रात्रि में खाटू श्याम की भजन की संध्या का आयोजन किया गया. जिसमे बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया. बाबा के शीश का अलौकिक श्रृंगार किया गया.जिसकी छवि देखते ही बन रही थी. बाबा को छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाया गया. इत्र ,केसर , पुष्पवर्षा की गई व बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई. बाबा श्याम की भजन संध्या में भजन गायिकी निकिता सिंघारे मनावर, गायक कलाकार पारस पाटीदार धामनोद ने प्रथम पूज्य रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की वंदना से हुईं से आयोजन की शुरुआत की। बाबा महाकाल के भजनों व श्याम बाबा की प्रस्तुति ने समा बांध दिया आस्था की डोर से श्याम दीवाने खाटू खींचे चले आते है, जहां विराजे शीश के दानी वो है खाटू श्याम, मुझे अपने ही रंग में रंग ले दिलदार सामने है श्याम तू है सहारा तू है प्यार व नी मै नचना श्याम दे नाल आज मेनू नच लेन दे सहित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति का दौर देर रात तक चलता रहा। नवनीत परिहार म्यूजियकल पार्टी सारंगी द्वारा सुमधुर संगीत के साथ बाबा के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। बाबा श्याम के भजनों पर श्याम प्रेमी झूमते नजर आए धर्मजागरण समन्वय झाबुआ,अपना श्याम परिवार द्वारा आयोजन में पधारे सभी श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया
0 Comments