मां नर्मदा के जल से सिद्धेश्वर महादेव का किया जलाअभिषेकSiddheshwar Mahadev was worshipped with the water of Maa Narmada

मां नर्मदा के जल से सिद्धेश्वर महादेव का किया जलाअभिषेक

हर हर महादेव से गूंजे शिवालय

सिंघाना से चेतन जिराती

सिंघाना नगर में सुख-शांति और समृद्धि की कामना लेकर तीसरे श्रावण सोमवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा कावड़ यात्रा द्वारा भव्य कावड़ यात्रा आयोजन किया गया ।

छोटी कसरावद बड़ गजानंद घाट से मां नर्मदा की पूजन-अर्चना व आरती कर नर्मदा का जल लेकर यात्रा को पैदल प्रारंभ किया। कावड़ यात्रा का रास्ते भर शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह स्वगत किया गाया। साथ ही साथ चाय पानी व फलियारी का वितरण किया गया l भोले के भक्ति 18 किलोमीटर पैदल मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर सिंघाना के प्रमुख मार्गो से होते हुए सिंघाना का हृदय स्तंभ झंडा चौक में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़कर कर भोलेनाथ का अभिषेक किया गया । व क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई । यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शिवभक्त, मातृशक्ति के साथ बच्चे भी मौजूद थे, जो ढोल- ताशे नगाड़े और भजन भक्ति में मग्न थे।

हर हर महादेव से गूंजे शिवालय

श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर नगर के सभी शिवालयों में विशेष साज श्रृंगार व विद्युत साजजा की गई , शिवालयों में सुबह से ही काफी भीड़ नजर आई जो दिन भर चलती रही शाम ढलते ही कावड़ यात्रियों का नगर में भव्य स्वागत किया गया। कावड़ में लाया गया जल भोलेनाथ पर चढ़ाया गया। साथ ही साथ शाम को व महाप्रसादी का वितरण किया गाया। शिव भक्तों ने सैकड़ो की संख्या पहुंचकर हर हर महादेव के जयघोष किया जिससे नगर के सभी शिवालय गूंजे उठे।

Post a Comment

0 Comments