लाड़ली बहनों के लिए आभार सह -उपहार कार्यक्रम का आयोजन Organizing a gratitude-cum-gift program for Ladli sisters

लाड़ली बहनों के लिए आभार सह -उपहार कार्यक्रम का आयोजन

चेतन जिराती सिंघाना दबंग देश

लाड़ली बहनों के लिए आभार सह -उपहार कार्यक्रम का आयोजन Organizing a gratitude-cum-gift program for Ladli sisters

 मनावर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुन्हेरा (सड़क) में आयोजित "रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव" के अंतर्गत लाड़ली बहनों के लिए आभार सह - उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया ।सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं महात्मा जी गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के बाद पौधारोपण कर हरा - बरा बनाने की अपील की। 



इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनावर विधायक डां हिरालाल जी अलावा जी,विशेष अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुकमा रवि जी मुवेल, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अभय जी कनेल, सरपंच श्रीमती सविता यतेन्द्रपाल दरबार, सहायक आयुक्त जनजाती कार्य विभाग श्री ब्रजकांत जी शुक्ला, जनपद CEO श्री विष्णु कुमार गुप्ता, BEO श्री भरत जी जयाचपुरे, श्री लालसिंह जी बर्मन, एवं जनपद पंचायत CEO बड़वानी श्री रवि जी मुवेल की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा महां मंत्री श्री अजय जी सोलंकी, उपयंती श्री राधेश्याम जी चौहान, ग्राम सेवक श्री कमल जी निंगवाल, सचिव श्री अजय जी चौहान, सहा.सचिव श्री पंकज जी वास्केल, सेक्टर सुपर वाइजर, अंगन वाडी कार्यकर्ता, सहायका, एवं पंचायत की लाड़ली बहनों को हितलाभ का वितरण कर अत्यंत सुखद अनुभूति हुई।

Post a Comment

0 Comments