श्रावण के तीसरे सोमवार भगवान ओंकारेश्वर, ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग करेंगे नगर भ्रमण।On the third Monday of Shravan, Lord Omkareshwar and Mamleshwar Jyotirlinga will visit the city.

श्रावण के तीसरे सोमवार भगवान ओंकारेश्वर, ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग करेंगे नगर भ्रमण।

घनश्याम माहिल्या ब्यूरो चीफ दबंग देश खण्डवा 



ओंकारेश्वर - पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में श्रावण के तीसरे सोमवार भगवान ओंकारेश्वर ,ममलेश्वर ज्योतिर्लिग की पालकी पंचमुखी रजत प्रतिमा अपने निर्धारित समय 2:00 बजे मंदिर से निकलकर कोटितीर्थ घाट एवं गौमुख घाट पर पहुंचेगी। जहां वैदिक ब्राह्मण के गगन भेदी मंत्रोचार के साथ पूजन अभिषेक तथा 251 लीटर दूध से पुजन अभिषेक होगा ।

पूजन अभिषेक पश्चात नर्मदा नदी में दोनों पालकियों को नौका विहार शिवभक्तों द्वारा कराया जाएगा । 



दोनों ज्योतिर्लिंग भगवान की पालकी गोमुख घाट से रवाना होकर काशी विश्वनाथ, बालवाड़ी क्षेत्र से होते हुए पुराना बस स्टैंड एवं ओंकारेश्वर के जेपी चौक

होते हुए ममलेश्वर महादेव की पालकी भक्तों के साथ वापस ममलेश्वर रवाना होगी तथा बाबा भोलेनाथ ओंकारेश्वर की सवारी देर रात मांधाता होते हुए ।

मंदिर पहुंचेगी ढोल धमाके गाजे बाजे के साथ बाबा नगर भ्रमण करेंगे

बोल बम के जय घोष से धार्मिक नगरी गंजी -

श्रावण के चलते एक माह के लिए भगवान को बिल्वपत्र अर्पित करने वाले बाबा ओंकारेश्वर के कई भक्त शिवालयों में प्रतिदिन पूजन पाठ व बाबा की आराधना करने में लगे हुए हैं धार्मिक नगरी बोल बम की जय घोष से गूंज रही है।

कावड़ यात्रियों का जत्था ओंकारेश्वर पहुंचने लगा -

ओंकारेश्वर से कावड़ यात्री मां नर्मदा से जल भरकर अपने-अपने गांव के शिव मंदिरों तथा ज्योतिर्लिंग उज्जैन से ओंकारेश्वर एवं विभिन्न क्षेत्रों से भगवा धारण करें बड़ी संख्या में ढोल धमाके के साथ कावड़यात्री एवं महिला , छोटे छोटे बच्चे भी कावड़ यात्री के रूप में ओंकारेश्वर पहुंचने लगे है ।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर भगवाधारी दिखाई देने लगे हैं बोल बम के जय घोष से संपूर्ण निमाड़आंचल एवं मालवांचल गूंजने लगा है।

प्रशासन ने की माकूल व्यवस्था -

जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर परिषद पुलिस राजस्व यातायात पुलिस होमगार्ड के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं थाना प्रभारी अनोख सिंदया ने कहा लगभग 300 जवानों का बल घाटो एवं मंदिर तथा विभिन्न स्थानों पर लगा है सम्पूर्ण नगर में लगे सीसीटीवी कैमरो से एसडीओपी रविन्द्र बोयट एवं मान्धाता टीआई अनोख सिंदया द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments