श्री राधा कृष्ण महिला भक्त मंडल द्वारा कलश यात्रा निकालीKalash Yatra was taken out by Shri Radha Krishna Women Devotee Group

श्री राधा कृष्ण महिला भक्त मंडल द्वारा कलश यात्रा निकाली

दीपक शर्मा दबंग देश


देपालपुर/ देपालपुर नगर में इंदौर नाका पर दरी कारखाने के पास यादव धर्मशाला में स्थित श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर से मंगलेश्वर महादेव मंदिर तक श्री राधा कृष्ण महिला भक्त मंडल द्वारा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिलाओं द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी जिससे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से जगह जगह स्वागत किया गया भगवान मंगलेश्वर को जल अर्पण कर राधा कृष्ण महिला भक्त मंडल द्वारा नगर में अच्छी बारिश व सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई कलश यात्रा की व्यवस्था नरेन्द्र यादव पहलवान और बाली यादव ने अपने मित्र मंडल के साथ संभाल रखी थी

Post a Comment

0 Comments