ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन Workshop organized on solid waste management and environmental protection

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

पुरुषोत्तम सोनी दबंग देश 

       नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा 19 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण (पर्यावरण कानून, न्यायिक घोषणाओं और सरकारी नीतियों) एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन पूर्णतः जीरो वेस्ट इवेंट किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि खरगोन जिला न्यायाधीश श्री जी.सी. मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रियंका दांगी का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया अरूण जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल द्वारा तुलसी का पौधा भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम में श्री गजेन्द्र सेंधव द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही जिला न्यायाधीश श्री मिश्रा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती दांगी द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यशाला में समस्त पार्षदगण, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित डामोर एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments