पदम प्रभ सुरी भवन की वार्षिक ध्वजा संपन्न पद्म प्रभ सुरी भवन जिनालय की वार्षिक ध्वजा
दिनांक 8 जुलाई 2024 को शुभ बेला में श्री पद्म प्रभ सुरी भवन, जैन धर्मशाला स्थित जिनालय की वार्षिक ध्वजा स्नात्र एवम सत्तर भेदी पूजन के साथ अत्यंत हर्षोल्लासमय एवम मधुर संगीतमय मंत्रोच्चार के साथ चढ़ाई गई। परम पूज्य आचार्यदेव श्रीमद् विजय पदम प्रभ सूरीश्वर जी महाराज साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। पूजा आदि विधान श्रीमती मंजू नलवाया के नेतृत्व में आदिनाथ भक्ति महिला मंडल के द्वारा संपन्न कराया गया। जिनालय को पुष्प एव हारों से मोहकरूप से सजाया गया। आचार्यादेव श्रीमद् विजय पदम प्रभ सूरीजी महाराज साहब के दिव्य आशीर्वाद , पूज्य आचार्य भगवंत महानंद सुरी जी एवम मुनि श्री अभिषेक विजय जी महाराज साहब के आशीर्वाद से संपन्न हुए इस समारोह के लिए अध्यक्ष पोपट भाई एवम सचिव श्रीमती तारा बहन जैन के शुभ संदेश प्राप्त हुए और ट्रस्टी डॉ ललित कुमार मुरड़िया, संयुक्त मंत्री श्रीमती अंजना , मुकुल , श्रीमती मधु मारू, डॉ चंद्रेश , फतेह सिंह मेहता, ललित धूपिया, शैलेंद्र लोढ़ा, निलेश , डॉ जयंत नागौरी, सरोज नागौरी एवम शहर के गणमान्य श्रेष्ठिवर्य, धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे। वार्षिक ध्वजा एवम समारोह के कायमी लाभार्थी श्रीमती प्रेम बाई जी मोगरा, श्रीमती सुमन सिरोया, डॉ मंजू प्रेम प्रकाश मांडोत, श्रीमती नीता विवेक कछारा एवम श्रीमती मीता नरेश चौधरी परिवार थे। समारोह के बाद लाभार्थी परिवार की ओर से स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। समारोह को सफल बनाने में संस्थान के समस्त कर्मचारियों का विशेष कर लोकेश जैन एवम कौशल प्रजापत का अथक परिश्रम रहा।
0 Comments