99 वर्षीय वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी डॉ. दत्तात्रय कापसे का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
इन्दौर। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के आव्हान पर 9 अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर अंग्रेजों के खिलाफ जंग में शामिल हुए वरिष्ठ स्वतंत्रता सैनानी एवं शासकीय सेवा निवृत उप-संचालक पशु चिकित्सा सेवा मध्यप्रदेश शासन 99 वर्षीय डॉ. दत्तात्रय कापसे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
उनकी शवयात्रा निवास 2बी-सेक्टर-ए, साईनाथ कालोनी, तीलक नगर, इन्दौर से रामबाग मुक्तिधाम लाई गई, जहां उनके पुत्र किरण दत्तात्रय कापसे ने मुखाग्नी दी।
श्री दत्तात्रेय , और वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी डॉ दत्तात्रय शंकर कापसे को उनके पुत्र श्री किरण दत्तात्रय कापसे ने मुखाग्नि दी। अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सैनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया ने बताया कि इस मौके पर म.प्र. शासन की ओर से श्रद्धांजलि अति. कलेक्टर प्रदीप कुमार सोनी, तहसीलदार योगेश मेश्राम, नायाब तहसीलदार ओंकार मनाग्रे, पटवारी पवन शर्मा,
अखिलेश सोनगरा, मनोज पटेल एवं थाना प्रभारी अजय कुमार नायर, उपनिरीक्षक पी.जी. डाबर एवं डीआरपी लाइन श बल की ओर से श सलामी देकर मुक्तिधाम में तीन चक्र फायर कर राष्ट्रीय ध्वज उनके सीने पर ससम्मान लगाया गया और उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
संगठन की ओर से राजेन्द्र कुमार बावेल, गणेश वर्मा, आदित्य व्यास एवं समाजजन एवं दत्तात्रय परिवार मौजूद था।
0 Comments