100 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को नए कानून की दी जानकारीWomen and girls were given information about the new law in the 100-day awareness campaign

100 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को नए कानून की दी जानकारी



थांदला झाबुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी राधूसिंह बघेल के मार्गदर्शन में डिस्ट्रीक्ट हब फार एमपॉवरमेंट आफ वूमेन झाबुआ में 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई 2024 से 19 जुलाई तक महिलाओ और बालिकाओ की समस्त योजनाओ की जानकारी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक काउंसलर केस वर्कर द्वारा पांचवे सप्ताह नवीन कानून और महिलाओ के अधिकारों पर जानकारी दी गई । इस दौरान महिलाओ को मनरेगा में 100 दिन का गारंटीकृत मजदूरी रोजगार और पंचायत राज में संस्थाओं को मजबूत करने के फायदे बताए। कार्यक्रम में पर्यावरण सरंक्षण को प्राथमिकता देते हुए महिलओ को हरियाली उत्सव के तहत हर घर गाँव में पेड़ पौधो को लगाकर उसके सरंक्षण का संकल्प दिलाया वही हमारें कल की सुरक्षा के लिए जल को प्रदुषण से बचाने की बात पर जोर दिया। कर्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की अन्य योजनाओ जो महिलाओ के लिए संचालित है जैसे 181 महिला हेल्प लाइन, उर्जा डेस्क, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments