अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजनVarious programs were organized on International Drug Prevention Day

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सरकार के द्वारा नशें से पीडितों के लिये नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 जारी किया गया 

नाहरू मोहम्मद दबंग देश 

जावरा/जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा 26 जून “अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस“ के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षण केन्द्र नेटस्पेस एकेडमी रतलाम में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।



    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी विवेक चौधरी, विशेष अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, प्रजापति ब्रहाकुमारी आरती दीदी व निरूपमा दीदी, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी विशाल वर्मा, परिषद के विकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्रसिंह सोंलकी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा कि गई।

मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र की सच्ची सम्पत्ति उसका स्वस्थ-स्वच्छ मन वाला नागरिक होता है। नशें के कारण अपराध की प्रवृत्तियाँ बढती हैं। नकारात्मकता, निराशा, अवसाद के कारण युवा नशें को अपनाते है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि नशें की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक और सामुदायिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है, सरकार के द्वारा नशें से पीडितों के लिये नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 जारी किया गया है।

  श्रीमती संध्या शर्मा ने कहा कि मद्यपान तथा मादक पदार्थों, नशीली दवाईयां, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामो से समाज, युवाओं को अवगत कराने, नशामुक्ति के लिये जनजागृति कार्यक्रमों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर कर्मयुग फाउण्डेशन के शुभम पाण्डे, समाजसेवी मनीष वैष्णव, प्रदीप बिडवाल, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित विजय शर्मा ने किया गया। आभार शैलेन्द्र सिंह सोंलकी ने माना।

Post a Comment

0 Comments