दो बूंद जिंदगी की जीवन से सदा पोलियो को हटा देती है - लक्ष्मी पणदा Two drops of life can remove polio from our lives forever - Laxmi Panda

दो बूंद जिंदगी की जीवन से सदा पोलियो को हटा देती है - लक्ष्मी पणदा


अपने आसपास नन्हें बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाएं - सुनील पणदा

राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारम्भ 



थांदला। 23 जून 2024 राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत सिविल अस्पताल थांदला में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा एवं युवा नेता सुनील पणदा द्वारा किया गया। आयोजन में अपने अतिथीय उद्बोधन में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पाणदा ने कहा कि हर माता चाहती है कि उसकी संतान स्वस्थ्य व निरोगी हो लेकिन वह तभी सम्भव है जब हम उसके लिए निर्धारित बचपन के टीके सही समय पर लगवाएं। उन्होंनें कहा कि हर माँ को अपनी 0 से 5 वर्ष तक कि संतान को पोलियो की ड्राप अवश्य पिलाना चाहिए जिससे बच्चा हमेशा के लिए अपाहिज जीवन जीने से बच सकता है व स्वस्थ्य तंदुरुस्त होकर देश की सेवा कर सकता है। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता सुनील पणदा ने कहा कि हर नागरिक को संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने व अपने घर के आसपास जितने भी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चें रहते है उनके अभिभावकों को कहकर सामुदायिक टीकाकरण केंद्र या निकट बने टीकाकरण बूथ पर लाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलवायें। पणदा ने कहा कि उन्हें अच्छे से याद है इस अभियान को रोटरी क्लब ने सबसे पहले प्रारम्भ किया था तब राजेश वागरेचा, पवन नाहर, डॉ के बी चतुर्वेदी मैडम, जयेंद्र बैरागी, संजय मोड़ जैसे लोगों ने घर घर जाकर जागरूकता फैलाई थी। तक "पोलियों फ्री इंडिया" रोटरी क्लब का नारा हुआ करता था जिसके परिणाम स्वरुप इस थांदला में कोई भी अब पोलियों का शिकार हो या देश में अब शायद ही कोई केस आता है। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. बी.एस. डावर ने पोलियों कैम्पेनिग से जुड़ी सारी बातें अतिथियों को बताते हुए कहा कि हर वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पता है कि कहाँ कितने बच्चें है उनके द्वारा एड्रेस कर भी पोलियों ड्राप पिलाने का अभियान चलाया जाएगा वही जागरूक माता-पिता भी अपने बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर पोलियों ड्रॉप पिलाते है। इसके बाद अतिथियों ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को "दो बूंद जिंदगी की" पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की विधिवत शुरुआत की।आयोजन में बीपीएम जॉन खराड़ी, डॉ.अशवाक मंसूरी, पर्यवेक्षक गणेश देपाले, प्रवीण धमानिया, टीकाकरण दल सदस्य श्रीमती पूजा राठौड़, श्रीमती रेखा चौहान

 एवं अन्य गणमान्य नागरिक, जागरूक माता-पिता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments