पाटी में चलाया पल्स पोलियो अभियान, पिलाई बच्चों को दवाई
पाटी से दिपक मालवीया दबंग देश
जिले के पाटी ब्लॉक में आज से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को आजीविका मिशन कार्यालय के सभागृह में प्रशिक्षण दिया था।अभियान के दौरान मैदानी अमला प्रथम दिन 0 से 5 वर्ष की आयु वाले नौनिहाल को बूथ पर पोलियो की खुराक देंगे। इसके बाद दो दिन मैदानी अमला डोर टू डोर घर-घर दस्तक देकर पोलियो की खुराक देंगे। सीबीएमओ डॉ. राजेश ढोले ने बताया कि पाटी ब्लॉक में 0 से 5 वर्ष के 32 हजार से अधिक बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए 185 बूथ के 360 वेक्सीनेटर द्वारा प्रथम दिन बूथ पर पोलियो की खुराक देंगी। अन्य दो दिवसो में घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देंगी। अभियान को लेकर सभी तैयारी हो गई है। रविवार से शुरु हो रहे अभियान में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अभियान की शुरुआत की गई। सीबीएमओ डॉ. ढोले ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक जरूर पिलाए ताकि वैक्सीन पल्सेज़ ने समुदाय में व्याप्त वन्य पोलियो वायरस को वैक्सीन-वायरस ने प्रतिस्थापित किया जा सके।
0 Comments