Top News

अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद इंदौर मध्यप्रदेश की भव्यतम मीटिंग संपन्न हुई The grandest meeting of All India Digambar Jain Youth Council Indore, Madhya Pradesh was concluded.

अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद इंदौर मध्यप्रदेश की भव्यतम मीटिंग संपन्न हुई 



 इंदौर अखिल भारत वर्षीय युवा परिषद् पारमार्थिक सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य की जानकारी दी गई । परिषद् के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 

प्रति माह निशुल्क डायलिसिस, दवाई वितरण, धार्मिक शिविर , धार्मिक यात्रा की शिक्षण सहयोग, इलाज की व्यवस्था, आवश्यक परिवार को राशन व्यवस्था, एवम बहुत सी जानकारी दी गई शिविर की अध्यक्षता श्री सुमत प्रकाश जी जैन, डा अनुपम जी जैन, राहुल जी अनिता जीजैन, कमलेश जी कासलीवाल जी ने की, मंगलाचरण चिंतन जी बाकीवला ने किया, नेतृत्व आदरणीय नितेश जी मोदी, मनीष जी जैन प्रॉपर्टी, संगीता पाटोदी, भुवंश जी जैन , संजय अहिंसा, चंद्रेश जी जैन गौरव जी जैन, डा सौम्य जी जैन एवम शिवांगी जी जैन मनीष जी जैसवाल जैन, ललित जी पाटनी, सुबोध मारोरा, गंगवाल जी, महेंद्र जी पहाड़िया, बड़जात्या जी, सोशल ग्रुप फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कल्पना जी विनायका जी, एवम बहुत से महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद रहे सभा का संचालन इंदौर अध्यक्ष अर्पित जैन वाणी ने किया, आभार कोषाध्यक्ष जंबू जी शाह, नितेश मोदी जी ने व्यक्त किया 

अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद इंदौर मध्यप्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post