108 मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ को दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद इंदौर ने चातुर्मास इंदौर में करने के लिए श्रीफल समर्पित किये Digambar Jain Society, Social Parliament Indore presented coconuts to 108 Muni Shri Praman Sagar Ji Maharaj Sangh for performing Chaturmas in Indore

108 मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ को दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद इंदौर ने चातुर्मास इंदौर में करने के लिए श्रीफल समर्पित किये



 इंदौर। दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर ने आज शनिवार , 1 जून को विदिशा पहुंचकर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी के परम प्रभावक शिष्य गुणायतन प्रणेता, शंका समाधान एवं भावना योग प्रवर्तक मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ को इंदौर चातुर्मास हेतु श्रीफल समर्पित किया। 

   दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि आज सुबह समाज के पदाधिकारी ओलम्पस हाई कॉलेज, विदिशा पहुंचे। सभी ने मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ को इंदौर में चातुर्मास करने के लिए श्रीफल समर्पित किये। प्रति उत्तर में मुनि श्री ने कहा कि 

  एक न एक शमा, अंधेरे में जलाए रखिए

 सुबह होने को है, माहौल बनाए रखिए


 ब्रह्मचारी अभय भैया जी ने बताया कि संघ ने गुणायतन से मंगल यात्रा प्रारंभ की।कुंडलपुर में आयोजित आचार्य पदारोहण के पश्चात दमोह से विहार करता हुआ विदिशा पहुंचा, जहां नवनिर्मित श्री 1008 धर्मनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बंटी नगर में आगामी 3 जून से 8 जून तक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

  समाज के परम संरक्षक एम के जैन महामंत्री सुशील पांड्या, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने बताया कि इसके पश्चात भोपाल प्रवास पर चातुर्मास की घोषणा होने की प्रबल संभावना है, गुरु आज्ञा की भी प्रतीक्षा है।

   इस अवसर पर श्री श्री विमल अजमेरा, कमलेश कासलीवाल, देवेंद्र सोगानी ,ऋषभ पाटनी, मनोहर झांझरी, मनोज बाकलीवाल, डी के जैन (रिटायर्ड डीएसपी) आनंद गोधा , मुकेश पाटोदी, सुनील बिलाला, दिलीप लुहाड़िया , अर्पित पाटोदी, संजय जैन (काका) आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

    पूरे भारतवर्ष के जैन धर्मावलंबियों की निगाह मुनि श्री के चातुर्मास पर लगी हुई है। इंदौर चातुर्मास होने पर देश-विदेश से भक्त गण इंदौर पधारेंगे। पूरा इंदौर जैन समाज इस हेतु प्रयास रत है।

   कमलेश कासलीवाल जी का जन्मदिन होने पर सभी पदाधिकारीयों ने उनका हार पहना कर सम्मान किया।

Post a Comment

0 Comments