Top News

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न Award ceremony for talented students concluded

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

दीपक शर्मा दबंग देश



आज दिनांक 2/6/ 2024 को ग्राम बड़ा बांगड़दा में क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन एवं कलोता पटेल दर्पण पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक एवं भव्य सफल आयोजन हुआ जिसमें 10वीं एवं 12वीं में 75% प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओ का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश जी पटेल , क्षत्रिय कलोता समाज राधाकृष्ण मंदिर परमार्थिक न्यास छात्रावास उज्जैन अध्यक्ष पदमसिंह पटेल , देवास छात्रावास एवं परमार्थिक ट्रस्ट अध्यक्ष श्री छतरसिंह केलवा , श्री ओंकारेश्वर धर्मशाला ट्रस्ट,श्री कलोता विद्यापीठ छात्रावास ट्रस्ट,श्री अयोध्या तीर्थ ट्रस्ट,श्री हरिद्वार तीर्थ ट्रस्ट आदि सभी ट्रस्टी सदस्यों द्वारा छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।

इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष , एवं समाज सेवी मोतीसिंह पटेल ने बताया कि श्री कलोता समाज द्वारा श्री कलोता विद्यापीठ जलोदिया पंथ देपालपुर, छात्रावास देवास एवं उज्जैन में भी छात्रावास संचालित किया जा रहा है।

 और आने वाले समय में बहुत जल्दी इंदौर में भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए भव्य छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू होगा।

 इस अवसर पर राधेश्याम पटेल उमरावसिंह मौर्य , राहुल पटेल, राजेंद्रसिंह पटेल, मनोहरसिंह पंवार , ऋषि वर्मा बलराम पंवार सर ,केदारसिंह चौहान , तेजसिंह गेहलोत , गजराजसिंह गेहलोत , कलोता पटेल दर्पण पत्रिका के संपादक पवन तंवर , युवा संगठन सदस्य दशरथ , पटेल, रामनारायण मकवाना , सुनील सुनेर , मेहरबानसिंह यादव सर ,श् दिनेश राठौड़ ,जितेन्द्र पटेल सरपंच श्री सुभाष वकील साहब , नितेश जलोद , अमित मौर्य , भारतसिंह पिछोलिया , आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामनारायण मकवाना ने किया

 आभार अनिल ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post