आज की पत्रकारिता और कल की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश जैसी दूरी हो गई- हाड़ाThere is a distance like earth and sky between today's journalism and tomorrow's journalism - Hada

आज की पत्रकारिता और कल की पत्रकारिता में  पृथ्वी और आकाश जैसी दूरी हो गई- हाड़ा

 उज्जैन। रविशंकर नगर में जनकवि, मूर्धन्य पत्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मानसिंह राही की स्मृतियों को समर्पित 40वां पुण्य स्मरण समारोह  मनाया गया। 

आज की पत्रकारिता और कल की पत्रकारिता में  पृथ्वी और आकाश जैसी दूरी हो गई- हाड़ाThere is a distance like earth and sky between today's journalism and tomorrow's journalism - Hada

वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया की चुनौती विषय पर व्याख्यान माला में 99 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अपने जमाने के लोकप्रिय पत्रकार प्रेम नारायण नागर ने कहा राही का जीवन संघर्ष की पाठशाला थी। उन्होंने संघर्ष की पगडंडियों पर चल कर अपनी राह खुद बनाई। वे निर्भीक पत्रकार और जन चेतना के कवि थे। युवा पीढ़ी उनके मार्ग का अनुसरण कर अपनी राह बना सकती है।विशेष अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा ने कहा, आज की पत्रकारिता और कल की पत्रकारिता में  पृथ्वी और आकाश जैसी दूरी हो गई है। चुनोतियाँ तमाम हैं। इन्हीं चुनोतियाँ में ही बेहतर पत्रकारिता कैसे हो इसका रास्ता हमें ही निकालना होगा। अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए रतलाम के वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर खुशाल पुरोहित ने कहा पत्रकारिता चुनोतियाँ का सागर है इसमें कश्तियाँ नहीं तैरती, जहाज चलते हैं। हमें इसी बात का ध्यान रखना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवम आशु कवि नरेंद्र सिंह अकेला ने राही जी के व्यक्तित्व पर कहा, मैं तेरे ख़त में जवाबों की तरह रहता हूँ, फूल बन कर के गुलाबों की तरह रहता हूँ, रास आती नहीं है मुझको अमीरे सोहबत, अपने बच्चों में नवाबों की तरह रहता हूँ। वरिष्ठ पत्रकार और राही कर्मवीर सम्मान से सम्मानित महेन्द्र सिंह बैस ने कहा, राही जी ने कभी भी दबाव की पत्रकारिता नहीं की। वे दबंग पत्रकार और लोकप्रिय कवि थे। उज्जैन के वे एकमात्र जनकवि हुए जिन्होंने पूरा जीवन समाज को समर्पित किया। आयोजन समिति की ओर से कर्मवीर राही सम्मान,सुखराम सिंह तोमर प्रदीप मालवीय ललित सक्सेना को दिया गया। 

साहित्य सम्मान प्रोफेसर अप्रतुलशुक्ल सतीश सागर सुनीता राठौर, मुकेश लश्करी जितेंद्र गरासिया प्रेम गहलोत को दिया गया ।गरिमा पूर्ण समारोह में अतिथियों का स्वागत महाकाल टुडे चैनल के डायरेक्टर विजय व्यास कपूर चंद यादव डीएस चौहान महेंद्र सिंह रघुवंशी कवि सुगन चंद जैन अनिल पांचाल रमेश चंद शर्मा मनोज ठाकुर मनीष गर्ग विजय उपाध्याय मनोज त्रिवेदी भीम सिंह राही कमल सिंह राही गोविंद सिंह राही, दिव्यांश सिंह ने किया ।आभार पूर्व एसडीएम अर्जुन सिंह राही ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments