छात्रओं ने बनाई मतदान की रंगोली, लिया शपथ मतदान का संदेश देने आयोजित हुआ कार्यक्रमStudents made Rangoli for voting, took oath, program was organized to spread the message of voting

 छात्रओं ने बनाई मतदान की रंगोली, लिया शपथ मतदान का संदेश देने आयोजित हुआ कार्यक्रम

मिर्जा अफसार बेग दबंग देश 

शहडोल - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने एवं मतदाता जागरूक करने के उददेश्य से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।  इसी तारतम्य में शहडोल नगर के भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किया गया।  आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय ने मतदान का महत्व बताया और मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की तथा मतदान करने के शपथ भी दिलाई।  

छात्रओं ने बनाई मतदान की रंगोली, लिया शपथ मतदान का संदेश देने आयोजित हुआ कार्यक्रमStudents made Rangoli for voting, took oath, program was organized to spread the message of voting

इस अवसर पर बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं के छात्राओं ने मतदान की रंगोली बनाई तथा लिखा चला चली मतदान करी अपने मन के मान करी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जन अभियान परिषद के परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं के छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments