साहब अवैध शराब की बिक्री रोको आए दिनों होता है पारिवारिक विवादSir, stop the sale of illegal liquor, family disputes happen every now and then

 साहब अवैध शराब की बिक्री रोको आए दिनों होता है पारिवारिक विवाद

मुकेश खेड़े 

बड़वाह /नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब की बिक्री से महिलाओं में आक्रोश है। गुरुवार को ग्राम पीड़ाय बुजुर्ग की महिलाओं ने एकत्रित होकर बड़वाह एसडीएम कार्यालय मे नारेबाजी की और नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध शराब पीकर हमारे घर में रोज कलह हो रहा है। पति शराब के लिए घर का अनाज भी बेच देते है, जिससे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जल्द अवैध शराब बंद की जाए, नही तो बड़ा आन्दोलन करेंगे।गुरुवार को ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बिरला के साथ आक्रोशित महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंची। यहां पर एसडीएम प्राप्त सिंह अगस्या के नाम नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह

साहब अवैध शराब की बिक्री रोको आए दिनों होता है पारिवारिक विवादSir, stop the sale of illegal liquor, family disputes happen every now and then

चौहान को ज्ञापन दिया। गांव की दुर्गा बाई, राधा बाई, कन्या बाई, कविता बाई ने बताया कि गांव में तीन-चार जगह कच्ची और अवैध शराब बेची जा रही है। यह शराब हमारे परिवार को खराब कर रही है। हमारे पति और बच्चे शराब के नशे में सुबह से देर रात तक रहते हैं। जिसके कारण हमसे आए दिन विवाद करते हैं। विवादों के कारण घर के आदमी काम छोड़ देते हैं और शराब पीकर मारपीट करते हैं। महिलाओं ने बताया कि इसे लेकर पूर्व में भी शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद इसके अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हुई।गांव के सुनील सोलंकी, शांतिलाल ने बताया कि महिलाओं के साथ ग्रामवासी भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर चुके है। लेकिन अभी तक अवैध शराब का विक्रय बंद नहीं हुआ है।वहीं महिलाओं ने पुलिस थाने पहुंच कर टीआई निर्मल श्रीवास के नाम भी ज्ञापन सौंपा।

Post a Comment

0 Comments