श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर चढ़ाया गया शिखर कलशThe peak urn was offered on Hanuman Jayanti at Shri Khedaapati Hanuman Temple

 श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर चढ़ाया गया शिखर कलश

इस्लामुद्दीन मंसुरी

कुक्षी। सिंघाना रोड़ नदी के समीप स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मंगलवार को सुबह से ही दर्शन एवं पूजन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया था। यहां तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के साथ मंगलवार हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः 6 बजे हनुमानजी का महाअभिषेक किया गया।यज्ञाचार्य पंडित अजय चाष्टा द्वारा मुख्य यजमान कैलाश दूदाजी हम्मड़ दम्पति के हाथों अनुष्ठान करवाकर शिखर पर कलश ओर ध्वजा चढ़ाई गई। हवन की पूर्णाहुति के साथ 12 बजे महाआरती कर भंडारा आयोजित किया गया।

श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर चढ़ाया गया शिखर कलशThe peak urn was offered on Hanuman Jayanti at Shri Khedaapati Hanuman Temple

भंडारे में सैकड़ो लोगो ने दाल, बाटी ओर चूरमा का प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर श्री अंबिका तंदूरा भजन मंडल के पूर्व अध्यक्ष व धार्मिक आयोजन शिखर कलश एवं भंडारे के लाभार्थी कैलाश दूदाजी हम्मड का समाजजन ओर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर ग्रुप द्वारा शाल,श्री फल ओर साफा बांधकर सम्मान किया गया।क्षत्रीय सिर्वी समाज एवं श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति के साथ समाज अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत, सकल पंच कैलाश काग,राजेश भायल,बाबूलाल हम्मड,मोतिजी काग,राजेश राठौर,कोटवाल रमेश परिहार,नवयुवक मंडल,महिला मंडल, वरिष्ठ जन आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments