Top News

भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ inauguration of bjp election office

 भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ

उपमुख्यमंत्री बोले-इस बार का चुनाव सरकार नहीं बल्कि देश को विश्वगुरू बनाने के लिए है

मुकेश खेड़े 

बड़वाह/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने सपना देखा है,इसमें देशवासियों का सहयोग भी जरुरी है,यह चुनाव देश की दशा और दिशा तय करने वाला चुनाव है,संगठन का कार्यकर्ता इस बार में चुनाव राष्ट्रहित के भाव से काम कर रहा है,यह बात उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कही|कवर कालोनी स्थिति ओंकारबाग़ धर्मशाला में खण्डवा लोकसभा के बड़वाह के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ रविवार को मुख्य अतिथि मप्र शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार के आतिथ्य में हुआ|

भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भinauguration of bjp election office

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव देश के मान,सम्मान और स्वाभिमान का है|हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे है|हमे देश को विश्वगुरू बनाना है|देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है,वे पूरे विश्व के नेता है|उन्होनो कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक सीटें प्राप्त हुई हैं| 

भाजपा के प्रति प्रदेश की जनता ने अटूट विश्वास जताकर कांग्रेस को पूरी तरह से नकार चुकी है| अब प्रदेश की वही जनता इस लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को नकारने का मन बना दिया है| हमें नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश के सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करनी है,ताकि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके| इस दौरान राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार,विधायक सचिन बिरला ने भी संबोधित किया|उन्होनो कहा कि घर-घर पहुंच कर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तार से बताना है|यह देश का नही राष्ट्रहित का चुनाव है

|मोदी जी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था पाचवे नम्बर पर आ गई है|इस दौरान संयोजक हरीश कोटवाले,प्रभारी कल्याण अग्रवाल,नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह मुन्ना,रामकिशन जायसवाल,पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी,नगर मण्डल अध्यक्ष गणेश पटेल,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण काग,जितेन्द्र सुराणा,नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,

चन्द्रपाल सिंह तोमर,इकबाल सिंह भाटिया,महेंद्र सिंह भाटिया,ब्रजेन्द्र जोशी,महीम ठाकुर,रजनी भंडारी,महेश गुर्जर,रवि एरन,निखलेश खंडेलवाल,अंकित गुप्ता, सन्नी भाटिया, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद थे|कार्य्रकम का संचालन नगर मण्डल अध्यक्ष गणेश पटेल ने किया,आभार श्याम शर्मा ने माना|

कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना -- कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने मंच से कार्यकर्ताओ में ताकत भरते हुए लोकसभा चुनाव में उतरने का संकल्प दिलाया,साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा, लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने वो पार्टी खड़ी है जिसने धारा 370, राम मंदिर सहित हर उस बात का विरोध किया है जो देश हित मे है| उन्होनो कहा  'हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो नीचे बैठे है वो भी और जो मंच पर बैठे है ये भी| बीजेपी में कोई छोटा नहीं,कोई बड़ा नहीं,जगदीश देवड़ा आज डिप्टी सीएम हैं. ये व्यवस्था है लेकिन मुझे किसी गलतफहमी में नही रहना चाहिए ये वो पार्टी है जो कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां बनने वाला बड़ा नही होता बल्कि बनाने वाला बड़ा होता है और बनाने वाले मेरे सामने बैठे है जिन्होंने भाजपा को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया.| 

उन्होंने कहा हम सौभाग्यशाली है की हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.जिस उद्देश्य को लेकर हमने काम शुरू किया था. उस काम को पूरा करने वाली हमारी पार्टी है. हम सत्ता में आने का मंत्री बनाने का काम नहीं कर रहे, हम देश का नक्शा बदलने के लिए भाजपा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा जगदीश देवड़ा सामान्य कार्यकर्ता है जिसे पार्टी ने 8 चुनाव लड़ा दिए. ये सिर्फ भाजपा में सम्भव है| हमने मंदिर भव्य बनाने का वादा किया बना दिया दूसरी पार्टी वो जिसने राम के मंदिर का विरोध किया सनातन को मिटाने की बात कही हर काम का विरोध करे वो कांग्रेस पार्टी हमारे सामने चुनाव लड़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post