विवाह समारोह में दूल्हा दुल्हन ने मतदान जागरूकता को लेकर की अनूठी पहलThe bride and groom took a unique initiative to spread awareness about voting during their wedding ceremony

 विवाह समारोह में दूल्हा दुल्हन ने मतदान जागरूकता को लेकर की अनूठी पहल

वरमाला के पहले उपस्थिति में मेहमानों से मतदान की की अपील

दूल्हे कुंदन वर्मा ने कहा ----भीषण गर्मी चुनौती है लेकिन मतदान करने अवश्य जाएं

नवीन प्रजापति मनावर से 

मनावर /शहर में चल रहे  एक शादी समारोह में मतदान जागरूकता को लेकर  रोचक नजारा सामने आया है। अपने अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करते हुए दूल्हा दुल्हन ने लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में विवाह समारोह में अपनी वरमाला के पहले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की वहां उपस्थित मेहमानों से अपील की। उसके बाद  वर वधू  एक दूसरे को पुष्प माला पहनकर जीवन भर के लिए दांपत्य बंधन में बन गए। कुछ अतिथियों ने भी मतदान जागरूकता को लेकर अपने विचार रखें।दूल्हा दुल्हन के मतदान जागरूकता के इस प्रयास की सभी मेहमानों ने भूरी भूरी प्रशंसा करने के साथ साथ विवाह समारोह में लगे मतदान जागरूकता पोस्टर के साथ सेल्फी एवं ग्रुप फोटो, वीडियो आदि बनाकर  सोशल मीडिया में प्रसारित किए। 

विवाह समारोह में दूल्हा दुल्हन ने मतदान जागरूकता को लेकर की अनूठी पहलThe bride and groom took a unique initiative to spread awareness about voting during their wedding ceremony

   पोस्ट ऑफिस में कार्यरत शहर के बद्रीलाल वर्मा के पुत्र कुंदन वर्मा एवं पुत्रवधू वंदना वर्मा के विवाह समारोह में यह अनूठी पहल की गई। मतदान के लिए जागरुक करते हुए दूल्हा कुंदन वर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी मतदान के लिए चुनौती जरूर है लेकिन  हमें अपने घरों से निकलकर मतदान करने जाना है। दुल्हन वंदना वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान आवश्यक है।कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा ने कहा कि मतदान हमारे  अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। सभी मतदान जरूर करें। अभा सीरवी महासभा मप्र केंद्रीय समिति के सदस्य कैलाश मुकाती ने दूल्हा दुल्हन के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की। बीईओ भरत जांचपुरे ने कहा कि हमें सोच समझ कर निष्पक्ष मतदान करना है। दूल्हे के काका  प्रकाश वर्मा ने बिना किसी प्रलोभन में आए निर्भीक मतदान की अपील की। समाजसेवी जयप्रकाश सेन ने एक अच्छी सरकार चुनने का आग्रह किया।   बीआरसीसी किशोर बागेश्वर,कमल वर्मा ,राजा पाठक डॉ मनोज वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा, शोभाराम झलने, रामेश्वर रूपाले राजेंद्र झलनेआदि ने भी उपस्थित मेहमानों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments