आनंदेश्वर महादेव मंदिर मैं धूमधाम से मनाया जाएगा दो दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व
राकेश सिंह | दबंग देश
बदनावर | श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाई जाएगी दो दिवसीय महाशिवरात्रि। नगर के बलवंती तट स्थित श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि आनंद व उत्साह पूर्वक मनाई जाएगी। समिति अध्यक्ष प्रहलाद यादव द्वारा बताया
गया कि महाशिवरात्रि पर्व की मंदिर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर पर आकर्षक नवीन रग रोगन, विद्युत सच्चा, कर दिनाक 7 तारीख शुक्रवार को रात्रि में संगीतमय सुंदरकांड किया जाएगा। अगले दिन 8 तारीख महाशिवरात्रि पर्व पर पंडित कांतिलाल जी जोशी के सानिध्य में पुजारी
अखिलेश जोशी द्वारा प्रातः सामूहिक अभिषेक कर महाआरती एवं प्रसाद वितरण की जाएगी। रात्रि में भगवान आनंदेश्वर महादेव का विशेष श्रंगार कर झिलमिल आरती कर स्थानीय कलाकार द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कोक सिंह पवार, ईश्वरसिंह डोडिया रामचंद्र वर्मा,मोहन राव, राजेश पाठक, छोगालाल मारू,
ओम मारू,अशोक , खेनवार,दौलतसिंह ठाकुर, सुरेश शर्मा,प्रेमसिंह चौहान, शैलेंद्र रावल,अरुण अवस्थी, मुकेश शर्मा, मनीष शर्मा, शिवनारायण परमार, नितेश शर्मा, कैलाश पवार आदि सदस्यो द्वारा उत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है। नगर की धर्म प्रेम जनता से कार्यक्रम में पधारकर धर्म लाभ लेने के अपील की गई। जानकारी प्रेस प्रवक्ता यश गुर्जर द्वारा दी गई।

Post a Comment