Top News

होली त्यौहार पर आयोजित होने वाले होली चैहल्लुम को लेकर शुक्रवार को हुसैन टैकरी शरीफ पर बैठक आयोजित A meeting was held at Hussain Takri Sharif on Friday regarding Holi Chahallum to be organized on Holi festival.

 होली त्यौहार पर आयोजित होने वाले होली चैहल्लुम को लेकर शुक्रवार को हुसैन  टैकरी शरीफ पर बैठक आयोजित

 स्वास्थ्य टीम के साथ ऐम्बूलेंस एवम सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।

 नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा । 

विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी शरीफ पर आगामी होली त्यौहार पर आयोजित होने वाले होली चैहल्लुम को लेकर शुक्रवार को हुसैन टैकरी शरीफ पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राधा मंहत और एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान ने हुसैन टैकरी वक्फ प्रशासन समिति पदाधिकारियों और स्टॉफ के साथ मिलकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की

विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी शरीफ पर आगामी होली त्यौहार पर आयोजित होने वाले होली चैहल्लुम को लेकर शुक्रवार को हुसैन टैकरी शरीफ पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राधा मंहत और एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान ने हुसैन टैकरी वक्फ प्रशासन समिति पदाधिकारियों और स्टॉफ के साथ मिलकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की

     बैठक में बेरिकेट्स लगाने और मेला क्षेत्र में रुकने के साथ खाने पीने की व्यवस्था का जिम्मा हुसैन टैकरी वक्फ प्रबंध समिति को दिया गया है, वहीं सफाई का जिम्मा हुसैन टैकरी के साथ नगर पालिका के पास रहेगा, बिजली व्यवस्था विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की जाएगी, पेयजल की व्यवस्था का जिम्मा पीएचई को दिया गया है, 

हुसैन टैकरी द्वारा टेंकरो की व्यवस्था की जाएगी, जिनको भरकर पहुंचाने का जिम्मा पीएचई अधिकारियों पर रहेगा। होली चैहल्लुम में आने वाले जायरीनों के शौच की व्यवस्था के लिए अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे। आपात स्थिति से निपटने नपा की तीन फायरब्रिगेड मौके पर रहेगी। 

स्वास्थ सेवाओं के लिए शासकीय अस्पताल की टीम के साथ ऐम्बूलेंस तैनात रहेगी। होली चैहल्लुम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक में हुसैन टैकरी वक्फ प्रबंधन समिति के रउफ मोहम्मद कुरेशी, सचिव बाले खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह, सैय्यद नासिर अली के साथ पटवारी प्रवीण जैन सहित हुसैन टैकरी प्रशासन, हुसैन टैकरी चौकी प्रभारी व स्टॉफ मौजुद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post