Top News

आनंद योग मित्र मंडल पैदल यात्रा कर पहुंचे ग्राम सिरपोई स्थित गिरिराज जी हवेली खेलेंगेAnand Yoga Mitra Mandal reached Giriraj Ji Haveli located in village Sirpoi on foot and will play

आनंद योग मित्र मंडल पैदल यात्रा कर पहुंचे ग्राम सिरपोई स्थित गिरिराज जी हवेली खेलेंगे

गिरिराज बाबा संग होली

दबंग देश मनोज कुमार माली


सुसनेर.नि.प्र/आनंद योग मित्र मंडल के तत्वाधान में महिलाए एवं पुरुष का जत्था पैदल यात्रा कर ग्राम सिरपोई मे स्थित कदमखंडी गिरिराज जी कवेली पहुंच कर गिरिराज बाबा संग रंग पंचमी महोत्सव का आनंद लेंगे । सुसनेर से यात्रा के दौरान मे जाते हुए भक्तों का ग्राम परसुलिया में किया जोरदार स्वागत और उनके साथ परसुलिया की झंडा मंडली के साथ श्री कृष्ण भक्तिमय कीर्तन भजन हुआ। जिसमें ग्राम परसुलिया कला के भक्तजन और पैदल यात्रा में शामिल पुरुषोत्तम दास मोदानी ,अशोक मोदानी गोविंद सोनी नदीवाला, मनोज जैन ,राकेश पाटीदार, ठेकेदार कन्हैयालाल गहलोत , गिरिराज पटेल, मांगीलाल शर्मा मंत्री और समस्त परसुलिया के भक्तजन मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post