Top News

सौगात उज्जैन से चित्तौड़ व्हाया फतेहाबाद नई ट्रेन का संचालन 12 मार्च से संभावित Operation of new train from Saugat Ujjain to Chittor via Fatehabad is possible from March 12.

सौगात उज्जैन से चित्तौड़  व्हाया फतेहाबाद नई  ट्रेन का संचालन 12 मार्च से संभावित

नई ट्रेन से उज्जैन के साथ ही फतेहाबाद, रतलाम, मंदसौर, जावरा  और नीमच के यात्रियों को फायदा होगा।

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।उज्जैन, व्हाया

 फतेहाबाद ,बड़ानगर ,रतलाम, मंदसौर, जावरा और नीमच के लोग लंबे समय से उज्जैन से चित्तौड़गढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। जिसे अब रेलवे ने स्वीकार कर लिया है। 

फतेहाबाद ,बड़ानगर ,रतलाम, मंदसौर, जावरा और नीमच के लोग लंबे समय से उज्जैन से चित्तौड़गढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। जिसे अब रेलवे ने स्वीकार कर लिया है।

रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि नई मेमो ट्रेन के डिब्बे मार्च एंड तक मिलेंगे लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए 12 मार्च से इस ट्रेन को शुरु किया जा रहा है। फिलहाल इस ट्रेन में सामान्य डिब्बे लगे होंगे जिन्हें बाद में मेमू ट्रेन के डिब्बों से बदला जाएगा। 

  यहां यह बता दे  कि  इस ट्रेन को मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) रैक से चलाया जाना है, लेकिन रैक आने तक आइसीएफ (इंडियन कोच फैक्ट्री) के रैक से ही संचालन होगा। सोमवार को ट्रेन का टाइम टेबल जारी हो सकता है। सुबह करीब 10 बजे उज्जैन से ट्रेन चलने की संभावना है।

   उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के बीच चलने वाली ये नई ट्रेन रतलाम, फतेहाबाद, बड़नगर, जावरा,मंदसौर और नीमच होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और फिर चित्तौड़गढ़ से चलकर इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए वापस उज्जैन पहुंचेगी।

    जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगने वाली आचार संहिता के बाद ट्रेन शुरू करने को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसलिए 12 मार्च से ही इस ट्रेन का संचालन शुरु किया जा रहा है।

  12 मार्च से उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के बीच चलने वाली इस नई ट्रेन से उज्जैन के साथ ही   रतलाम, फतेहाबाद,बड़नगर , मंदसौर, जावरा  और नीमच के यात्रियों को काफी फायदा होगा। दोनों ही दिशाओं में इस ट्रेन का स्टॉपेज इन स्टेशनों पर होगा। 

अगर टाइम टेबिल की बात की जाए तो ये ट्रेन उज्जैन से सुबह 9.50 पर चलेगी और 11.50 पर रतलाम पहुंचेगी और फिर जावरा मंदसौर नीमच होते हुए चित्तौडगढ़ पहुंचेगी। चित्तौड़गढ़ से ट्रेन वापस शाम 4 बजे रवाना होगी जो रात 8 बजे के आसपास उज्जैन पहुंचेगी। ट्रेन के टाइम टेबिल की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post