Top News

शिक्षा विभाग की लापरवाही से 11 मार्च को होने वाला कक्षा 5 का पेपर लीक।Class 5 paper to be held on March 11 leaked due to negligence of education department.

 शिक्षा विभाग की लापरवाही से 11 मार्च को होने वाला कक्षा 5 का पेपर लीक।

पालक में लिखित में शिक्षा विभाग से की शिकायत, छात्र को वितरित कर दिया गलत पेपर

दबंग देश | मनोज कुमार माली 

सुसनेर/शिक्षा विभाग में हर जिले के लिए कक्षा 5  कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा में अलग-अलग पेपर सेट भले ही किया हो, किंतु शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाहियां कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

आगर जिले के सुसनेर में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने अंग्रेजी माध्यम से दे रहे कक्षा 5 की परीक्षा के एक छात्रा को 6 मार्च को हुई परीक्षा में 11 मार्च को होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र थमा दिया। छात्र ने उसे हल भी कर दिया।

सुसनेर/शिक्षा विभाग में हर जिले के लिए कक्षा 5  कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा में अलग-अलग पेपर सेट भले ही किया हो, किंतु शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाहियां कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आगर जिले के सुसनेर में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने अंग्रेजी माध्यम से दे रहे कक्षा 5 की परीक्षा के एक छात्रा को 6 मार्च को हुई परीक्षा में 11 मार्च को होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र थमा दिया। छात्र ने उसे हल भी कर दिया।

परीक्षा के उपरांत घर पहुंचने पर छात्र ने जब घर वालों को पूरा किस्सा सुनाया तो वह हैरान रह गए तथा वह तुरंत विकासखंड शिक्षा केंद्र पहुंचे और अधिकारियों को सारी जानकारी दी इसके बाद अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को मामले से अवगत कराया है। अब आगर जिले के लगभग 12 000 छात्रों की 11 मार्च को होने वाली कक्षा 5 की परीक्षा निरस्त होने का खतरा पैदा हो गया है। 

सुसनेर नगर के डाक बंगला क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र कटारिया ने बताया कि उनका बालक दक्ष जैन स्थानीय कान्वेंट स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 5 में अध्यनरत है। 6 मार्च को उनके बालक की अंग्रेजी के पेपर की परीक्षा थी किंतु वहां मौजूद शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने बालक को 11 मार्च को हिंदी मीडियम से परीक्षा देने वाले छात्रों का अंग्रेजी विषय का पेपर थमा दिया। बालक ने घर आकर सारी बात अपने परिजनों

 को बताई इसके बाद श्री कटारिया ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के नाम एक लिखित आवेदन देकर अपने बालक की अंग्रेजी माध्यम से अंग्रेजी की परीक्षा पुनः कराए जाने की मांग की है। परीक्षा लेने वाले जिम्मेदारों के पास छात्र से संबंधित समस्त जानकारियां थी जिस कक्ष में छात्र परीक्षा दे रहा था उसे कक्षा में ड्यूटी पर देना कर्मचारियों के पास भी सारी जानकारियां थी। 

उसके बाद भी इस तरह की गलती कैसे हो? अनजाने में पेपर लीक हुआ है या फिर विभाग के जिम्मेदारों ने जानबूझकर ऐसा कृत किया है। यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। परंतु आगर जिले के हिंदी मीडियम से कक्षा 5 की 11 मार्च को परीक्षा देने वाले लगभग 12000 छात्रों के सामनेउनकी परीक्षा निरस्त होने की आशंका पैदा हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post