पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में धूमधाम से मनाया गया विश्व चिंतन दिवसWorld Thinking Day celebrated with pomp in PM Shri Kendriya Vidyalaya Mhow

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में धूमधाम से मनाया गया विश्व चिंतन दिवस World Thinking Day celebrated with pomp in PM Shri Kendriya Vidyalaya Mhow




दबंग देश

दिनांक 22 फरवरी 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में स्काउट गाइड आंदोलन के प्रणेता लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लॉर्ड बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य श्री सपन कुमार वैश्य तथा वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मनीषा दुबे का स्वागत श्री सुरेश पाटीदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट एवं गाइड प्रभारी श्री सुभाष पंचोनिया द्वारा किया गया , उन्होंने चिंतन दिवस के महत्व और लॉर्ड बेडेन पावल के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के स्काउट गाइड विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में एलटी गाइड श्रीमती वैजयंती पतरस ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments