सायना महाविद्यालय के फेसचुरल्स में क्रिकेट व नृत्य विधाओं में छात्र/छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन।
मेहंदी के साथ रूपसज्जा प्रतियोगिता हुई संपन्न
कटनी। सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी में आयोजित फेसचुरल्स 2024 के अंतर्गत आज दूसरे तृतीय दिवस भी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदर्शन किया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने क्रिकेट में रेड हाउस व येलो हाउस के बीच आयोजन हुआ जिसमें येलो ने 116 रनों के विशाल स्कोर मात्र 12 ओवर में बनाया और रेड हाउस ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन बनायें अंत मे येल्लो हाउस विजय रही।
इसके पश्चात नृत्य प्रतियोगिता में त्रतिका, गायन में सेजल असाटी, मेहंदी में सपना गुप्ता, रूपसज्जा में स्नेहा निषाद विजेता रही। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप में श्रीमती रेणुका गोयनका, सुश्री निशा हर्चकाल उपस्थित हुई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रमाणपत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. सी.ए. लियोनी, प्रो.आर. अबिरामी, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. प्रकाश बारी, श्री अरुण उरमलिया, श्री शरद यादव, श्री हीरालाल केवट, सुश्री मेघना ओटवानी कु.साक्षी कटारिया, श्रीमती शालिनी शर्मा, कु.आयुषी त्रिपाठी, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्री विशाल मोंगा,कु.वर्षा नामदेव, श्री रामजी गुप्ता, प्रशांत सोनी व समस्त छात्र/छात्राओं की उपस्थित रहे।
0 Comments