नर्मदा जयंती पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने की भव्य आरतीNarmadiya Brahmin community performed grand aarti on Narmada Jayanti.

नर्मदा जयंती पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने की भव्य आरती

मनावर से नवीन प्रजापति दबंग देश



नर्मदा जयंती के अवसर पर स्थानीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज द्वारा स्थानीय मंगला देवी मंदिर में मां नर्मदा पूजन,आरती और नर्मदाष्टक का आयोजन किया । जिसमें नगर के नार्मदीय ब्राह्मण समाज के महिला पुरूष बड़ी संख्या में शामिल हुए । आयोजन में मुख्य जजमान जगदीश शर्मा ने सपत्नीक मां नर्मदा एवं सदगुरु बाबाजी बालीपुर प्रतिमा का पूजन आचार्य अमित शर्मा के सानिध्य में किया । पश्चात समाजजनों ने पूजन कर भव्य आरती और नर्मदाष्टक पाठ किया । आयोजन में गणपति शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा,बी डी शर्मा, विवेक शर्मा, उमेश शर्मा, राजेन्द्र अत्रे, कैलाश शर्मा,विजय अत्रे, सतीश शर्मा, सुधाकर शर्मा, महेश शर्मा, संतोष शर्मा,प्रवीण बर्वे, सुधा डोंगरे, जयंती शर्मा, गायत्री शर्मा,वर्षा शर्मा,ज्योति गावड़ेकर,साधना कानूनगो, कविता शर्मा,राजू शर्मा , अनीता मोयदे आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments