Top News

सोमवार रात में हरसूद क्षेत्र में हुई भारी ओला वृष्टि। Heavy hailstorm occurred in Harsud area on Monday night.

 सोमवार रात में हरसूद क्षेत्र में हुई भारी ओला वृष्टि। 

आंवले के आकार के 10 मिनिट तक लगातार गिरे ओले। 

मुकेश मालविया दबंग देश। 

हरसूद। सोमवार रात्रि में अचानक हुए मौसम के बदलाव के कारण किसानों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। सोमवार की मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे अचानक तेज हवा के साथ ओले गिरना सुरू हुआ जो लगभग 10 मिनिट तक जारी रहा।

हरसूद। सोमवार रात्रि में अचानक हुए मौसम के बदलाव के कारण किसानों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। सोमवार की मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे अचानक तेज हवा के साथ ओले गिरना सुरू हुआ जो लगभग 10 मिनिट तक जारी रहा।

ओले का आकार आंवले के बराबर था।कच्चे टीन के मकानों पर जब ओले गिरे तो कोई समझ ही नही पाया तेज आवाज के साथ लगातार ओला वृष्टि होने से ऐसा लग रहा था मानो कोई छत पर पत्थर फेक रहा हो। 10 मिनिट में पूरी जमीन पर सफेद चादर बिछ गई थी।

 तेज ओला वृष्टि से क्षेत्र के किसानों के खेत में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कही कही पूरे खेत में गेहूं की फसल खेत में बिछ गई। जिससे किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना हे। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है

Post a Comment

Previous Post Next Post