अरोरा ने सदस्यों के साथ अलीराजपुर जिले का किया अतिरिक्त प्रभार ग्रहण Arora along with members took additional charge of Alirajpur district

 अरोरा ने सदस्यों के साथ अलीराजपुर जिले का किया अतिरिक्त प्रभार ग्रहण

 दबंग देश |

थांदला - बाल कल्याण समिति जिला झाबुआ के अध्यक्ष अशोक अरोरा ने सदस्यों के साथ शासन आदेशानुसार अलीराजपुर जिला बाल कल्याण समिति का अतिरिक्त प्रभार बुधवार को ग्रहण किया l 

थांदला - बाल कल्याण समिति जिला झाबुआ के अध्यक्ष अशोक अरोरा ने सदस्यों के साथ शासन आदेशानुसार अलीराजपुर जिला बाल कल्याण समिति का अतिरिक्त प्रभार बुधवार को ग्रहण किया l

       इस अवसर पर सदस्य बेला कटलाना, महेंद्र राठौर, प्रदीप जैन, विजय चौहान ने समिति कार्यालय अलीराजपुर में मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना सहित बाल कल्याण की विभिन्न  महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभान्वितों एवं कार्यो की समीक्षा करी एवं पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतू न्याय पीठ द्वारा निर्देशित किया गया l 

       गत दिनों अलीराजपुर बाल कल्याण समिति का कार्यकाल पूर्ण होने से शासन द्वारा झाबुआ न्यायपीठ को अलीराजपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था l अरोरा को झाबुआ के बड़वानी एवं अलीराजपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है l

Post a Comment

0 Comments