आजीविका मिशन की दीदियों द्वारा महिला हिंसा को रोकने और महिला सशक्तिकरण के संबंध में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे
शहडोल मिर्जा अफसार बेग | दबंग देश
महिला हिंसा रोकने एवं महिला सशक्तिकरण के प्रयासोंके संबंध में राष्ट्र स्तर पर जेंडर कैंपेन कार्यक्रम दिनांक 15 दिसंबर से 20 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे है उसी तारतम्य में आजीविका मिशन के विकासखंड पाली में जेंण्डर कैंपेन के तहत विभागीय अधिकारी,कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण एवं महिला हिंसा रोकने के उद्देश्य से समूह की दीदियो द्वारा कार्यक्रम का आयोजित किए जा रहे है
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा को रोकने के लिए उपाय सुझाए गए। तथा कार्यक्रम
के दौरान समूह दीदियों द्वारा आजीविका मिशन के कर्मचारियों की उपस्थिति में जन जागरूकता रैली,दीवाल लेखन ,मेंहदी,रंगोली आदि बनाकर ग्रामीण लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
इस जागरूकता रैली के माध्यम से महिला हिंसा रोकने एवं नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारी समूह की दीदियां सैकड़ो की संख्या में शामिल रही।
0 Comments