साहित्य दर्शन ई पत्रिका के विकसित भारत व राम लला विशेषांक का हुआ विमोचन Release of developed India and Ram Lalla special issue of Sahitya Darshan e-magazine

 साहित्य दर्शन ई पत्रिका के  विकसित भारत व राम लला विशेषांक का हुआ विमोचन

दबंग देश

भवानीमंडी:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के वर्ष 03 अंक 44 व 45 का ऑनलाइन विमोचन सोमवार को रात्रि में किया गया।

भवानीमंडी:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के वर्ष 03 अंक 44 व 45 का ऑनलाइन विमोचन सोमवार को रात्रि में किया गया।

राम लला विशेषांक का विमोचन डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित के कर कमलों से किया गया।वहीं विकसित भारत विशेषांक का ऑनलाइन विमोचन सुप्रसिद्ध  गीतकार राकेश थावरिया ने किया।

  ऑनलाइन विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि  गीतकार राकेश थावरिया कवि हिमांशु चतुर्वेदी अरुण गर्ग राजेन्द्र आचार्य  वरिष्ठ कवि नवीन श्रीवास्तव महावीर प्रसाद जैन रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेश पुरोहित ने की।

  विशेष सानिध्य अतिथि वरिष्ठ कवि राधेश्याम शर्मा कवयित्री राजेश कुमारी चौरसिया पूजा गाडुलिया आकांक्षा राठौर व कवि प्रखर कविराज रहे।

  डॉ. पुरोहित ने बताया कि राम लला विशेषांक में देश के विभिन्न प्रान्तों के 31 रचनाकारों की उत्कृष्ट रचनाओं का काव्य संकलन हैं और विकसित भारत विशेषांक में 20 रचनाकारों की रचनाएं चयनित कर प्रकाशित की गई है।

 राम लला विशेषांक के अलंकरण का कार्य आकांक्षा राठौर ने किया वहीं विकसित भारत विशेषांक का अलंकरण कार्य पूजा गाडुलिया ने किया।ऑनलाइन विमोचन समारोह का संचालन शुभांगी शर्मा बाल कवयित्री ने किया।

Post a Comment

0 Comments