बच्चों की प्लास्टिक सर्जरी होने के बाद सुंदर चेहरा देखकर माता पिता गदगद Parents are happy to see the beautiful faces of their children after plastic surgery.

 बच्चों की प्लास्टिक सर्जरी होने के बाद सुंदर चेहरा देखकर माता पिता गदगद 

भारतीय जैन संगठन इंदौर द्वारा आयोजित प्लास्टिक सर्जरी कैंप का समापन 

दबंग देश

इंदौर, 11 जनवरी । भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का समापन मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार जैन एवं अमेरिका से आये डॉ लैरी फ़िलिप वेंस्टिन के सानिध्य में संपन्न हुआ।

इंदौर, 11 जनवरी । भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का समापन मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार जैन एवं अमेरिका से आये डॉ लैरी फ़िलिप वेंस्टिन के सानिध्य में संपन्न हुआ।

कैंप में सेवा दे रहे डॉक्टर्स का प्रमाण पत्र एवं माला से स्वागत करते हुए वीरेन्द्र कुमार रेखा जैन ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी करवाकर मन को बहुत ही शुकुन मिलता है । कटे फटे होंठ एवं चिपके हुए तालू की सर्जरी होने के पश्चात बच्चों के सुंदर चेहरे देखकर माता पिता गदगद हो जाते हैं ।

दूर दराज़ से आये ग़रीब बच्चों की 6 वर्षों से नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी करवाने का अवसर मिलना हमारे जीवन को सार्थक बना रहा है ।प्रतिवर्ष हम प्लास्टिक सर्जरी कैंप का नि: शुल्क आयोजन के साथ दिव्यांग बच्चों ( अभी तक 1250 बच्चों की सर्जरी हो चुकी है) की भी नि: शुल्क सर्जरी करवाने में भगवान की कृपा से कामयाब हो रहे हैं ।

डॉ लैरी वेंस्टिन ने कहा वे इन ग़रीब बच्चों की प्लास्टिक सर्जरी करने हेतु प्रतिवर्ष आएँगे ।उन्होंने सहयोगी बने अरबिंदो के डॉ सुष्मिता व्यास,डॉ राहुल छजलानी सहित सभी सर्जन ,डॉक्टर्स की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मंशा है कि ये सभी एक्सपर्ट होकर भारत के विभिन्न भागों में जाकर प्लास्टिक सर्जरी करें।

प्रारंभ में अरबिंदो हास्पिटल के जीएम राजीवसिंह ने स्वागत भाषण दिया ।भारतीय जैन संगठन इंदौर के ज़िला सचिव एवं कोआर्डिनेटर सुनील सामोता ने वीरेन्द्रकुमार रेखा जैन के नि: शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप के आयोजन में अमूल्य योगदान एवं महत्वपूर्ण भूमिका और सभी डॉक्टर्स द्वारा दीये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया |

Post a Comment

0 Comments