विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने जनसेवा मित्र दे रहे हैं योगदान
ज. प. अध्यक्ष और कमता सरपंच रामरानी द्विवेदी रहीं मौजूद
जिला पन्ना ब्लॉक पवई
केन्द्र एवं राज्य सरकार कि हर योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर, संकल्प यात्रा कि सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है इसी कड़ी में यात्रा आज पवई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कमता पहुंची जहां उपस्थित स्थानीय कर्मचारियों एवं ग्रामीण जनों ने यात्रा के साथ पधारे अतिथियों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया, जिसके बाद उपस्थित अधिकारियों ने ग्राम वासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना, आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, लाड़ली लक्ष्मी, आयुष्मान, बैंकों से संबंधित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन, जन-धन खाता, श्रम योगी मानधन योजना एवं अन्य सभी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पात्र हितग्राहियों के आवेदन जमा किए गए।
ग्रामीणों ने ग्राम में आवास निर्माण के मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष रखा इस अवसर जनपद पंचायत पवई अध्यक्ष मोहनी मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग से सीता सिंगरौल, महिला बाल विकास विभाग, डे राज्य आजीविका मिशन एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी,रोजगार सहायक राजाराम पाण्डेय , सचिव रघुराज सिंह , सरपंच रामरानी द्विवेदी, पटवारी,कोटवार राकेश दहायत, मंत्री द्विवेदी ,*मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र* - रामदास दहायत, रामौतार सिंगरौल, जयनारायण सिंगरौल, उपस्थित रहे।
0 Comments